Friday, January 24, 2025
Samastipur

“मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शतरंज प्रतियोगिता आयोजित, विजेता को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

हसनपुर | अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के स्थानीय शाखा की ओर से शनिवार को स्कूल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हसनपुर बाजार चीनी मिल चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षाओं के 130 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।

सभी मुकाबले के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के इस कार्य की सराहना करते हुए विद्यालय के चेयरमैन संजय गुप्ता ने मंच के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष विकास बरबरिया, सचिव पुनीत बरबरिया, शाखा संयोजक शुभम चांद, कार्यक्रम संयोजक सोनू ड्रॉलिया आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!