Friday, December 27, 2024
Patna

“अवैध बालू खनन में बीजेपी नेता गिरफ्तार:बिहटा में अजय यादव के दुकान पर रेड; 2.50 लाख नगद बरामद 

पटना.बिहटा में अवैध बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई है। बीजेपी नेता अजय कुमार उर्फ छोटू यादव के ठिकानों पर रेड हुई है। छापेमारी के दौरान 2.50 लाख कैश, पैसे गिनने की मशीन, कैश मेमो, 43 पीस नकली बालू का चालान, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

 

 

सीमेंट दुकान पर मारा छापा

 

मंगलवार को बिहटा पुलिस और खनन विभाग के नेतृत्व में टीम ने लई गांव स्थित सीमेंट दुकान पर छापा मारा। मौके से अजय कुमार बालू का अवैध चालान बनाते हुए गिरफ्तार किया। अजय कुमार को बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार का करीबी बताया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक अजय कुमार कई सालों से अवैध बालू के कारोबार में लिप्त है। कुछ ही सालों में अवैध कमाई से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। अजय कुमार के दो और भाई हरेराम यादव और पप्पू यादव भी इस धंधे में लिप्त हैं। तीन साथ मिलकर कारोबार करते हैं।

 

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

 

बिहटा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। कई दिनों से सूचना मिल रह थी सीमेंट दुकान की आड़ में अवैध चालान का कारोबार किया जा रहा है। जिससे हर रोज लाखों का कलेक्शन किया जा रहा था।

 

छवि खराब करने की कोशिश

 

वहीं, बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि जिस व्यक्ति की बालू से जुड़े मामले में गिरफ्तारी हुई है, उससे हमारा कोई संपर्क नहीं है। मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। जो बिल्कुल गलत है। बालू के कारोबार से दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

 

बिहार सरकार ने जारी किया था लिस्ट

 

बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार सरकार ने बालू माफिया पर लगाम लगाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई करते हुए बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त 55 लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बालू माफियाओं की इस 55 लोगों की इस लिस्ट में एमएलसी (MLC), पत्रकार, सफेदपोश और कई बड़े नाम शामिल हैं।

 

इस लिस्ट में डॉक्टर अशोक कुमार का नाम है। ये बिहटा के रहने वाले हैं। बालू माफियाओं में बड़ा नाम है। दूसरा नाम जीवन कुमार का है जो अशोक कुमार के बेटे हैं और भाजपा के एमएलसी हैं। तीसरा नाम चंदन सिंह का है, ये एमएलसी जीवन कुमार के भाई हैं। लंबे अरसे से बालू के धंधे में सक्रिय हैं।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!