Thursday, November 14, 2024
EducationPatnaSamastipurVaishali

“बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से….6 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल:पटना समेत 27 जिलों में बनाए गए 404 सेंटर

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की आज से शुरुआत हो रही है। परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई तक होगा। 27 जिलों में 404 सेंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए कुल 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी सेंटर पर 100 मीटर की दूरी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक धारा-144 लागू रहेगी। पटना में आज 26 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

19, 20 और 21 जुलाई को एक ही शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 बजे तक होगी। वहीं, 22 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम लिया जाएगा। इसके लिए पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बेस तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में कुल छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। पेपर लीक की वजह से इस परीक्षा का आयोजन फिर से किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

आज इन विषयों की होगी परीक्षा

आज पहले दिन कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा होगी। जिसमें करीब 2.30 लाख अभ्यर्थी आज परीक्षा देंगे। चारों दिन मिलाकर परीक्षा में लगभग 6 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं 20 जुलाई को प्राथमिक, 21 को माध्यमिक और 22 जुलाई को उच्च माध्यमिक के रिक्त पदों के लिए परीक्षा होगी।

आयोग की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी

1. अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचेंगे।। परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री नहीं होगी। इस संबंध में एडमिट कार्ड में अंकित आवश्यक निर्देश को उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें।

2. अभ्यर्थी ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के समय यह सुनिश्चित करेंगे कि रोल नंबर के समक्ष बारकोड निश्चित रूप से अंकित रहें। यदि बारकोड अंकित नहीं रहने पर दोबारा अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।

3. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में दिए गए फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होंगे। अन्यथा उन्हें परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

4. ओएमआर आंसर शीट में क्वेश्चन बुकलेट का सीरीज अंकित रहेगा। अभ्यर्थी ओएमआर सीट में क्वेश्चन बुकलेट की संख्या लिखेंगे एवं रोल नंबर का केवल गोला रंगना सुनिश्चित करेंगे।

5. आवेदन में अंकित तथ्य किसी भी समय जांच के क्रम में अन्यथा पाए जाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। आयोग की इस परीक्षा अथवा इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।

6. एग्जाम सेंटर पर मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर Wrist Watch (सामान्य / Smart) आदि जैसी सामग्री को ले जाने पर मनाही है।

कदाचार करते हुए पाए जाने पर पांच वर्षों के लिए प्रतिबंध लगाया जाएगा

आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए और परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।

लीक रोकने के नए इंतजाम

परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। इसके लिए हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर हर कक्ष में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी 404 परीक्षा केंद्रों को मिलाकर इनकी संख्या 10 हजार से भी अधिक है।

जिला मुख्यालयों के साथ-साथ बीपीएससी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से भी इनके माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जाएगी। इसके लिए बीपीएससी कार्यालय में भी जिलावार अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

6 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह वैकेंसी 87 हजार 774 पदों के लिए निकली है। अगर औसत की बात करें तो इस परीक्षा में एक पद के लिए औसतन 6.62 आवेदकों ने आवेदन दिया है।

प्राथमिक में 28,026 पद शामिल है। इसके लिए 16,0644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मध्य में 19645 पद है। इसके लिए 21,3940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। माध्यमिक में 16970 पद है। इसके लिए 14,4735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उच्च माध्यमिक में 22,373 पद है। इसके लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!