“समस्तीपुर शहर में भोला टॉकिज गुमटी व मुक्तापुर गुमटी पर आरओबी के लिए राशि रिलीज
समस्तीपुर.वर्षों से लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो जाएगी। जाम की समस्या से जूझते लोगों के लिए राहत की राह आसान हो गई है। सरकार ने समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के भोला टॉकिज लेवल क्रॉसिंग नंबर 53 ए पर आरओबी निर्माण के लिए राज्यांश की राशि 92 करोड़ 9 लाख समेत कुल 119 करोड़ 51 लाख रुपए के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड व रेलवे के सहयोग से शुरू हो जाएगा।
इसी के साथ मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर भी आरओबी निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। इसका निर्माण एनएचएआई करेगी। मुक्तापुर आरओबी 99.23 करोड़ से टू लेन का बनेगा। इससे स्थानीय लोगों में हर्ष है और सभी लोगों ने इसके लिए स्थानीय सांसद शांभवी को साधुवाद दिया है। लोगों ने कहा कि भीषण जाम की समस्या से लोग दोनों जगहों पर जूझते रहे हैं। सांसद शांभवी के प्रयासों से यह संभव हो सका। बता दें कि वर्षों से लोग इसके लिए प्रयासरत थे। भोला टॉकिज गुमटी एवं मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिलने पर नगर निगम समस्तीपुर की महापौर अनिता राम ने भारत सरकार के वित्त मंत्री, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद शांभवी, पूर्व सांसद प्रिंस राज, स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, एमएलसी डॉ तरूण चौधरी को साधुवाद देते हुए कहा है कि इस निर्माण से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही दरभंगा और पूसा होते मुजफ्फरपुर जाने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। नगर निगम के सभी पार्षदों ने इस पर हर्ष जताया है।
चकमेहसी व रोसड़ा इलाके में कमला नदी पर बनेंगे चार पुल समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में चार बड़े पुलों के निर्माण की भी स्वीकृति मिल गई है। इसमें चकमेहसी ढाले पर पुल का निर्माण होगा। इसको लेकर सरकार ने मंजूरी दी है। लंबे समय से इस इलाके के लोग पुल की मांग कर रहे थे। रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत टी 1 से जमुआ मोहद्दीनपुर पथ पर कमला नदी पर पुल का निर्माण होगा।
पुल के बन जाने से इस इलाके में आवागमन की सुविधा सुलभ होगी। पुल बन जाने से इस इलाके के लोग सीधे दरभंगा भी आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके अलावा टी 03 से मोहिमखुर्द पथ पर कमला नदी की उपधारा पर पुल का निर्माण होगा। यहां लोगों को बरसात के दिनों में नाव का सहारा लेना पड़ता था। इसके साथ ही रसलपुर से कोयलाजन पथ कमला नदी पर भी पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।