Thursday, December 26, 2024
Patna

“अमीषा ने बिहार को लगोरी में दिलाया कांस्य पदक, किया गया सम्मानित 

बीहट.जूनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बिहार बालिका टीम की उप कप्तान बीहट निवासी अमीषा का सम्मान खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता के द्वारा किया गया। पहली बार भाग लेने वाली बिहार टीम ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 28 से 30 जून के बीच आठवीं जूनियर राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खासकर के बेगूसराय बीहट के मसनदपुर टोला निवासी अभय कुमार सिंह की पुत्री अमीषा कुमारी अपने खेल से बिहार की टीम को तीसरा स्थान दिलाने में कामयाब रही। इस उपलब्धि पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि मात्र एक साल में लगोरी की टीम ने जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लाकर अपनी क्षमता को साबित किया है,

 

 

अगर सरकार की ओर से सुविधा मिले तो आने वाले समय में लगोरी की टीम और भी मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि लगोरी बिहार के खिलाड़ी पहली बार जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बिहार की टीम में बालक टीम के कप्तान अमन और बालिका टीम की उप कप्तान अमीषा सहित कुल 12 खिलाड़ी जिले से थे।

 

बिहार की बालक टीम गोवा के साथ टाई मैच खेला, वही तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तराखंड की टीम को पराजित किया। जबकि मात्र असम की टीम से लीग मैच में पराजित हुई। वहीं सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि लगोरी बालिका की टीम ने महाराष्ट्र, तेलंगाना और नागालैंड की टीम को लीग मैच में हराया, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की टीम को हराया और सेमीफाइनल में गोवा की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में सीनियर लगोरी प्रतियोगिता, बिहार लगोरी प्रीमियर लीग और सीनियर राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन करना बिहार लगोरी संघ का लक्ष्य है। इसको लेकर नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, पूर्व उपमुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के श्यामनन्दन सिंह पन्नालाल, अजय कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, हेमंत कुमार, राजकुमार सिंह राजू, रूपेश कुमार सहित अन्य ने अमीषा को बधाई दी है।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!