Saturday, December 21, 2024
PatnaSamastipur

“बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पहले से बचाव की तैयारी करें, नाव व दवा की व्यवस्था रखें”बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पहले से बचाव की तैयारी करें, नाव व दवा की व्यवस्था रखें

समस्तीपुर.जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में प्रमुख रूप से बाढ़ संभावित क्षेत्रों में ऊंचे आश्रय स्थलों का चयन, बाढ़ की स्थिति में नाव की उपलब्धता एवं निजी नाविकों के साथ निबंधन की स्थिति की समीक्षा की गई।

इसके अतिरिक्त बाढ़ आश्रय स्थलों की भौतिक स्थिति की जांच कर आवश्यकता अनुसार उनकी मरम्मती करने, राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पॉलिथीन शीट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने ,पूल और नालों की साफ सफाई करने, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जिला अस्पताल में भी आकस्मिक की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, एसडीआरएफ द्वारा की गई।

सभी प्रकार की तैयारियों, सड़कों की मरम्मत्ती, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, मवेशियों के लिए चारे की उपलब्धता एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। वहीं सभी संबंधित पदाधिकारी को समय पूर्व सभी तैयारी पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!