Thursday, December 26, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर में क्रिकेट खेलने गए युवक की हत्या:पीट-पीट कर मारा, बूढी गंडक किनारे मिला शव

समस्तीपुर के चकमहेसी थाना क्षेत्र के माली नगर गांव में क्रिकेट खेलने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शव को बूढी गंडक नदी के ढाव में फेंक दिया गया। युवक का शव सोमवार देर शाम बूढी गंडक नदी के गोराईं के पास नदी के ढाव से बरामद की गई है। युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव के गुलाब पंडित का बेटा दीपक पंडित 20 साल के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में मृतक युवक का बहनोई शंकर पंडित ने बताया कि उनका साला दीपक कुमार रविवार को ही क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था। दूसरे पंचायत के लोग इसे बुलाकर ले गए थे। लेकिन यह रविवार को नहीं लौटा सोमवार को इसकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन दिनभर कुछ पता नहीं चला।

इसी दौरान लोगों को सूचना मिली कि चकमहेसी थाना क्षेत्र के ही गोंराईं गांव के पास बूढी गंडक नदी के ढाव में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। देर शाम जब परिवार के लोग गोराईं पहुंचे तो देखा कि यह दीपक है। चेहरे पर खून के निशान थे। शरीर पर मारपीट के भी कई निशान मिले हैं। जिसे माना जा रहा है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। शव को बूढी गंडक नदी के ढांव में लाकर छोड़ दिया गया है।उधर घटना की सूचना मिलने के बाद चकमहेसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस पदाधिकारी का बयान

चकमहेसी थाना अध्यक्ष शिव ज्योति कुमारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने बताया है दीपक क्रिकेट खेलने के लिए गया था। संभावना जताई जा रही है कि क्रिकेट खेलने के दौरान ही विवाद के बाद इसकी मारपीट कर हत्या की गई है। अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलते ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!