Monday, December 23, 2024
Patna

“बटेश्वर स्थान से 31 फीट का कांवर लेकर बासुकीनाथ गए 400 कांवरिये

भागलपुर :कहलगांव| बजरंग सेवा समिति शिवनारायणपुर के बैनर तले मंगलवार को 31 फीट का कांवर लेकर 400 कांवरियों का जत्था बटेश्वर स्थान पहुंचा। इससे पहले शिवभक्तों ने कांवर के साथ शिवनारायणपुर बाजार और मथुरापुर गांव का भ्रमण किया।

जत्थे में शामिल राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार अलसुबह बटेश्वर स्थान के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर कहलगांव, सन्हौला होते हुए बासुकीनाथ धाम जाएंगे। कांवर यात्रा में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। कांवर यात्रा में बजरंग सेवा समिति के सदस्य और ग्रामीणों ने सहयोग किया। शिवनारायणपुर और मथुरापुर में लोगों ने सड़क के दोनों ओर पुष्प वर्षा की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!