Tuesday, October 8, 2024
Indian RailwaysSamastipur

“हाजीपुर होकर गुजरेगी 2 स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा शेड्यूल ,जयनगर से चलेगी उज्जैन स्पेशल

यात्रियों की अत्यधिक भीड़ देखते हुए रेलवे द्वारा लालकुआं और हावड़ा के बीच तथा जयनगर से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। दोनों ही ट्रेनें हाजीपुर जंक्शन से होकर गुजरेंगी। पुर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इसकी जानकारी दी है।

गोरखपुर-हाजीपुर-समस्तीपुर-बरौनी-किउल के रास्ते लालकुआं और हावड़ा के मध्य तथा समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते जयनगर से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। आगे जानिए डिटेल…

1. गाड़ी सं. 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं स्पेशल – दिनांक 11, 18 एवं 25 जुलाई, 2024 (गुरूवार) को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 06059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल दिनांक 12, 19 एवं 26 जुलाई, 2024 (शुक्रवार) को हावड़ा से 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 06.48 बजे किउल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए रविवार को 13.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इस स्पेशल में प्रथम एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1-1, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 6 एवं साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे।

2. गाड़ी सं. 09092 जयनगर-उज्जैन स्पेशल – मंगलवार 9 जुलाई को जयनगर से 22.05 बजे खुलकर 23.30 बजे दरभंगा, बुधवार को 00.25 बजे समस्तीपुर, 01.50 बजे मुजफ्फरपुर, 03.15 बजे हाजीपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 04.00 बजे दानापुर, 04.50 बजे आरा, 06.05 बजे बक्सर, 08.10 बजे डीडीयू, 11.00 बजे प्रयागराज, 15.15 बजे कानपुर, 19.10 बजे वीरगाना लक्ष्मीबाई (झांसी), 22.20 बजे बीना एवं गुरूवार को 01.30 बजे संत हिरदाराम नगर (भोपाल) रूकते हुए 05.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 एवं शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!