Saturday, January 11, 2025
PatnaSamastipur

“स्वतंत्रता सेनानी व वैशाली में 1-1 और अवध एक्सप्रेस में 2 जनरल कोच बढ़ेंगे, यात्रियों को मिलेगा सुविधा

मुजफ्फरपुर.जनरल कोच में अत्यधिक भीड़भाड़ का मामला तूल पकड़ने के बाद रेलवे ने बिहार से खुलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली 12553/12554 वैशाली सुपरफास्ट, जयनगर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12561/12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एवं पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12393/12394 संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से एक-एक थ्री टियर एसी कोच को हटा कर उसके बदले में एक-एक जनरल कोच जोड़ा जाएगा।

वहीं, बरौनी-बांद्रा के बीच चलने वाली 19037/19038 अवध एक्सप्रेस और दानापुर-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली 12791/12792 ट्रेन में दो-दो एसी थ्री कोच हटा कर उसकी दो-दो जनरल कोच जोड़े जाएंगे। जयनगर से खुलने वाली स्वतंत्रता सेनानी, सहरसा से चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट व राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति की रैक में यह बदलाव 4 नवंबर से होगा। जबकि, नई िदल्ली से खुलने वाली तीनों ट्रेनों की रैक में यह बदलाव 5 नवंबर से लागू होगा।

अब तक अपनी कमाई बढ़ाने के लिए रेलवे स्लीपर व जनरल कोच को घटाकर एसी कोच बढ़ाता रहा है। बीते 3 मार्च को जयनगर-मुंबई पवन एक्सप्रेस में चार स्लीपर कोच हटाकर उसके बदले चार एसी कोच जोड़ा गया था। इससे स्लीपर कोच 12 से घट कर 8 रह गए। वहीं, 16 मई 2023 से सप्तक्रांति एक्सप्रेस से चार स्लीपर कोच घटा कर थ्री एसी के तीन कोच व टू एसी का एक कोच जोड़ा गया था। अब ट्रेनों से एसी कोच की संख्या घटा कर जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं।

जनरल कोच में अत्यधिक भीड़भाड़ के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी का मामला तूल पकड़ने के बाद रेलवे ने अपनी नीतियों में बदलाव लाया है। जनरल कोच की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को राहत दी जा रही है। एक थ्री एसी कोच में 72 लोग यात्रा करते हैं। जबकि जनरल कोच में सौ से अधिक यात्री यात्रा करते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!