Sunday, January 12, 2025
BegusaraiPatna

“बेगूसराय में कुख्यात अपराधी विमलेश महतो गिरफ्तार:कट्टा और गोली बरामद

बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के एक कुख्यात अपराधी को कट्टा और गोली के साथ की गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता बखरी थाना क्षेत्र में मिली। गिरफ्तार अपराधी बखरी थाना क्षेत्र के करैटांड गांव का निवासी विमलेश महतो है।

एसपी मनीष ने बताया कि बखरी थाना को गुप्त सूचना मिली कि सिनुवारी पुल टोला में बाइक लगाकर सड़क किनारे दो युवक खड़ा है। जिसमें एक हाथ में कट्टा लिए हुए हैं और दूसरा मोटरसाइकिल पर बैठा है तथा किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय एवं उसकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिनुवारी पुल टोला के समीप घेराबंदी कर दिया। जिसमें पुलिस की घेराबंदी देखकर मोटरसाइकिल पर बैठा युवक तो भाग निकला, लेकिन विमलेश महतो को एक कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया‌।

आठ मामले हैं दर्ज

विमलेश महतो पर बखरी थाना में हत्या और लूट सहित विभिन्न संगीन अपराध के आठ मामले दर्ज हैं‌। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। एसपी ने बताया कि विमलेश महतो ने बखरी आंबेडकर चौक के समीप दहशत फैलाने के लिए बवाल किया था। यह दहशत फैलाने वाला आदतन अपराधी है।

एसपी ने बताया कि हाल ही में करैटांड में हुए गोली कांड में भी यह शामिल था, विमलेश शराब माफिया भी है। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ चल रही है, जिसमें उसने कई घटनाओं में अपनी भागीदारी होने की बात स्वीकार किया है और भी मामले का उद्भेदन होने की संभावना है। इससे मिले इनपुट के आधार पर कारवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!