Thursday, January 9, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Ujiyarpur Lok Sabha Election Result LIVE:उजियारपुर लोकसभा सीट से नित्यानंद राय 60 हजार वोट से जीते

Ujiyarpur Lok Sabha Election Result live 2024: बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट की बागडोर किसके हाथों में होगी, अब से कुछ देर में स्पष्ट हो जाएगा। उजियारपुर में आज वोटों की गिनती की जाएगी।उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में 13 प्रत्याशी थे. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच रहा. आरजेडी ने यहां आलोक कुमार मेहता को मैदान में उतारा तो बीजेपी की तरफ से यहां नित्यानंद राय मैदान में उतरे. बिहार में कांग्रेस और वाम दल, आरजेडी के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.

2019 लोकसभा चुनाव का जनादेश

साल 2019 में उजियारपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नित्यानंद राय ने जीत हासिल की थी. नित्यानंद राय ने उपेंद्र कुशवाहा को 2,77,278 वोटों से हराया था. नित्यानंद राय को जहां 543,906 वोट मिले थे वहीं कुशवाहा को 2,66,628 वोट मिले थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के अजय कुमार 27,577 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

अपडेट, 2:30,उजियापुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार नित्यानंद राय 38,362 मत से आगे चल रहे हैं। नित्यानंद राय को 3,88,617 मत और Rjd के आलोक मेहता को 3,50,255 मत पर प्राप्त हुए हैं।

अपडेट.

उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 60 हजार वोट से नित्यानंद राय जीते,
तो समस्तीपुर से शम्भवी चौधरी 1 लाख 87 हजार वोटो से जीती चुनाव..

अपडेट :2:00, समस्तीपुर से शांभवी 147126 मतों से आगे,
उजियारपुर से नित्यानंद राय 38873 मतों से आगे

अपडेट 12:54:उजियापुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार नित्यानंद राय 19196 मत से आगे चल रहे..

अपडेट :11:40,ब्रेकिंग :उजियापुर से बीजेपी के नित्यानंद राय 5,869 मत से आगे,नित्यानंद राय को 1,61,758 मत और Rjd के आलोक मेहता को 1,55,889 मत पर प्राप्त हुए अभी तक में..

अपडेट 10:45,

अपडेट :9,18:उजियारपुर प्रथम चक्र में 137- मोहीउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में
आलोक कुमार मेहता – 4191,
नित्यानंद राय – 2878,

अपडेट :8:55,राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता आगे.

अपडेट :: : 7:45:वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होंगी.मतगणना केंद्र कि तस्वीरे देखे, कर्मियों का आना शुरू

error: Content is protected !!