आज का मौसम :मॉनसून से पहले लू की चपेट में पूरा बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा, गर्मी से लोग बेहाल
आज का मौसम :मॉनसून से पहले एक बार फिर से लोग लू की चपेट में आ गये है. लोगों को कई दिनों से प्रचंड तेवरों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही भीषण गर्मी लोगों की हालत बिगाड़ रही है. करीब 20 दिनों के बाद रविवार को पारा 40 के करीब पहुंच गया. भीषण गर्मी अभी कुछ दिन और झेलना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 जून से मौसम में परिवर्तन होने और बारिश की संभावना जतायी गयी है. उसके बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिल सकेगी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पटना सहित 10 जिला भीषण गर्मी और दो जिला लू की चपेट में रहा. पटना, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, नवादा, नालंदा, अरवल और मुंगेर भीषण गर्मी की चपेट में रहा. वहीं जमुई और गया लू की चपेट में रहा. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस बक्सर में रिकॉर्ड किया गया.
आज भी झुलसाएगी गर्मी, 2 जिलों में ऑरेंज तो 5 में येलो अलर्ट
आसमान साफ रहने से सूरज के तल्ख तेवर ने पिछले तीन दिनों से लोगों को गर्मी को बेहाल कर दिया है. पटना में भीषण गर्मी रहने से दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात दिख रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग दिन में घरों से बाहर निकलने से परहेज करते हैं. शाम को भी गर्म हवा चलती रहती है. सोमवार को भी बिहार भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा. विभाग ने पटना, बांका सहित दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के जिलों के एक-दो स्थानों पर भीषण उष्ण लहर के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं वैशाली, सीवान, सासाराम, गोपालगंज और सहरसा के एक-दो स्थानों पर लू (उष्ण लहर) चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
पटना में टूटा रिकॉर्ड
राजस्थान के मरुस्थल से आने वाली गर्म पछुआ हवा से पटना और बिहार के कई जिले पिछले कई दिनों से झुलस रहे हैं. जिस कारण इस सीजन में लगातार राजधानी में गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पटना रविवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि पारा का यह स्तर इस मौसम में सर्वाधिक है. इससे पहले 8 जून को पटना का अधिकतम तापमान 43 और 28 मई को 42.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. रविवार को पटना के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. सूरज की तल्खी ने घरों में भी लोगों को गर्मी में बेचैन कर रखा है.
मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 39.2
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी ओर दिन की शुरुआत के साथ ही सूर्य की तपन से धरती तपने लगती है. दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बाजार में निकलने के साथ ही लोग पसीने से तर-बतर हो जाते है. दिन के समय में एक बार फिर दुकानों में ग्राहकों की संख्या कम हो गयी है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर कर रहे है.”