Thursday, January 23, 2025
Patna

“योग में तीन भाई बहन ने बनाया अपना करियर, अब विदेशों में​ सी​खा रहे योग, हो रही तारीफ

महुआ बाजार के आशीष कुमार अभिलाषा कुमारी पूरा दुनिया नौवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है वैसे मैं महुआ का एक परिवार के तीन भाई बहन योग में अपना करियर बनाकर सफलता के बुलंदी छू रहे हैं महुआ बाजार के उमेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र आशीष कुमार अभिषेक कुमार एवं पुत्री अभिलाषा कुमारी योग में अपना करियर बनाया और आज दुनिया के कई देशों में जाकर योग सिखाने का काम कर रहे हैं बैंकॉक मेरा रहे योगाचार्य अभिषेक ने बताया कि भारत का योग दुनिया में अपनी पहचान बन चुका है। भारतीय योगाचार्य का पूरी दुनिया में मांग बढ़ रही है। आज पूरे विश्व के कई देशों में भारत के योग प्रशिक्षक लोगों को प्रशिक्षण देकर उसका जीवन संवार रहे हैं। वही अभिलाष मुंबई में लोगों को योग सीख रही तथा आशीष फिलहाल महुआ आए हुए है तथा महुआ के लोगों को योग के गुण बता रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुए प्रभावित और योग को बनाया अपना करियर

योगाचार्य आशीष कुमार अभिलाषा और अभिषेक एक समान परिवार से थे यह तीनों भाई बहन अपना करियर बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे। ऐसे में प्रधानमंत्री के योग पर दिए गए भाषण से काफी प्रभावित हुए और तीनों भाई-बहन योग में अपना करियर बनाने का लक्ष्य रखा। आशीष और अभिलाषा ने राजस्थान से योग में पीएचडी किया। वहीं अभिषेक चेन्नई से योग में डिग्री ली और अभिषेक आज बैंकॉक में लोगों को योग सीख रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!