Sunday, July 7, 2024
sportsNew Delhi

T20 World Cup 2024: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20I से लिया संन्यास

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी. मैच के तुरंत बाद विराट कोहली ने कहा कि वह जो पाना चाहते थे, वह पा लिया. यह उनका भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. इसके कुछ ही घंटों बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 आई से संन्यास की घोषणा कर दी. भारत के कप्तान ने आधिकारिक पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. भारत के विजयी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने पुष्टि की कि वह वनडे और टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. पूरी टीम के लिए यह एक बेहद भावुक क्षण था.

Whatsapp Group
Telegram channel

सूर्या के कैच ने जीताया मैच
भारत ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक तरह से हारी हुई बाजी जीत ली और वर्ल्ड कप भारत ले आए. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत वनडे वर्ल्ड कप हारने के 9 महीने के अंदर टी20 वर्ल्ड कप भी हारने वाला है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांडया ने मैच में भारत की वापसी करा दी. सूर्यकुमार यादव के योगदान को कोई नहीं भूल सकता. उन्होंने बाउंड्री पर जिस अंदाज में डेविड मिलर का कैच पकड़ा, वह अद्भुत था. उनकी इस कैच ने मैच का रुख बदल दिया. यह कैच ऑफ द मैच साबित हुआ.

अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं होगा : रोहित
सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंद पर 92 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि वह खिताब के लिए ‘बेताब’ थे. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मेरा आखिरी मैच भी था. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं यह ट्रॉफी बहुत चाहता था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. यह वही है जो मैं चाहता था और यह हुआ. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुश हूं कि हमने इस बार लक्ष्य हासिल कर लिया. उनकी यह घोषणा भारत के दूसरे टी-20 विश्व कप खिताब जीतने के तुरंत बाद आई, एक ऐसी जीत जिसने देश को अपार खुशी और गौरव प्रदान किया.

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
उनके संन्यास से उनके शानदार टी20I करियर का अंत हो गया है, जिसके दौरान वे इस फॉर्मेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए. उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. उनका टी20I सफर 2007 में पहले टी20 विश्व कप से शुरू हुआ, जहां वे भारत की पहली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी थे. अब, कप्तान के तौर पर उन्होंने भारत को अपना दूसरा खिताब दिलाया है, जिससे उनकी विरासत और मजबूत हुई है.”

Kunal Gupta

error: Content is protected !!