Monday, March 10, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:कनाडा में लेक्चरर पद पर चयनित गौरव कुमार को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया सम्मानित

“समस्तीपुर:रोसड़ा चेम्बर ऑफ कामर्स के तत्वावधान में रोसड़ा के लाल युनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में लेक्चरर सह रिसर्च स्कॉलर के पद पर चयनित आइआइटी खड़गपुर से पास आउट डा. गौरव कुमार का नागरिक अभिनन्दन किया गया। चेम्बर के कोषाध्यक्ष विनोद देव ने डा. गौरव को बधाई देते हुए बताया कि आपकी उपलब्धि से हम भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं केशव लखोटिया एवं सुशील अग्रवाल ने चादर, माला एवं पाग पहनाकर डा. गौरव का सम्मान किया।

मौके पर डा. गौरव की धर्मपत्नी एवं आइआइटी गुवाहाटी में रिसर्च स्कॉलर माधवी कीर्ति को सचिन कुमार एवं गोलू कुमार ने चादर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार लखोटिया, विनोद देव,अजय कुमार महतो,शिव ब्रत महतो,मनोज ठाकुर,मानमल गुप्ता,मामराज अग्रवाल,महेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!