Tuesday, January 21, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधी को दबोचा

समस्तीपुर.पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामपुरा मोड़ के पास बीते 10 जून को बाइक सवार एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए दो लाख 48 हजार 613 रुपए के लूट मामले का पुलिस ने 25 जून को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने लूट की गई राशि का 30 हजार रुपए, पुलिस के अनुसार कांड में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, पांच गोली व कांड में प्रयुक्त काले रंग की बाइक बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी रामजापित राय के पुत्र वीरेंद्र कुमार उर्फ रमण एवं चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा निवासी बैजनाथ दास के पुत्र मनोज दास के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी वीरेंद्र कुमार रमण ने पूछताछ में बताया है कि अपने दोस्तों के ऐशो-आराम की जिंदगी को देखकर वह भी शान से ऐशो-आराम की जिंदगी गुजारने के लिए अपराध की दुनिया में मनोज दास के सहयोग से प्रवेश किया था। उन लोगों ने बताया कि लूट की घटना के बाद वह लोग बन रहे सिक्स लाइन सड़क की तरफ जाकर लूट की रुपए का बंटवारा किया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!