Wednesday, January 1, 2025
Patna

रॉकमैंस प्रीमियर लीग:सनराजर्स की टीम ने पांच विकेट से जीता,मो मारूफ मैन ऑफ द मैच बने

रांची. रॉकमैंस प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में सनराजर्स ने चैंलेंजर्स को पांच विकेट से हराया. सुमंत कुमार मैन ऑफ द मैच बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए चैलेंजर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 176 रन बनाये. इसमें सौरव ने 91 और अमन ने 34 रन बनाये. संजीत व अविनाश ने दो-दो विकेट लिये.

जवाब में सनराजर्स की टीम ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीता. इसमें सुमंत ने 62, युवराज ने 49 व साहिल ने 26 रन बनाये. उपेंद्र व पारूल ने दो-दो विकेट लिये. दूसरे मैच में टाइटंस ने नाइट राइडर्स को 10 विकेट से पराजित किया. मो मारूफ मैन ऑफ द मैच बने.

पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने 17.5 ओवर में 10 विकेट पर 70 रन बनाये. मो मारूफ चार, अभिनव व अंकित ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में टाइंस की टीम ने 5.1 ओवर में 72 रन बनाकर मैच जीता. इसमें अंकित ने 21 रन बनाये.”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!