Thursday, January 9, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में केक काटकर मनाया गया राजद सुप्रीमो का जन्मदिन

समस्तीपुर.शहर के धरमपुर स्थित विधायक आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 77वां जन्मदिन समारोह हर्ष व उमंग के साथ आयोजित किया गया। केक काटा गया व मिठाई वितरित की गई। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सामाजिक क्रांति व सामाजिक न्याय के महानायक हैं। वो शोषित-पीड़ित के बुलंद आवाज के प्रतीक हैं। उन्होंने देश में जन जागरण कर गरीबों व शोषितों के कल्याण व उत्थान कर सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने राजद सुप्रीमो के अच्छे स्वास्थ्य व शतायु होने की कामना भी की।

समारोह के मुख्य अतिथि व राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन यह प्रेरणा देता है कि उनकी तरह ही मुखरता से गरीबों शोषितों और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ते रहें। समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन

जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार दास ने की। मौके पर जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, मुखिया उपेन्द्र सिंह, समाजसेवी मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू, राजद नेता जयशंकर ठाकुर, प्रशांत यादव, सुरेश राय, अशोक साह आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!