दलसिंहसराय में बाढ़ से पूर्व तैयारी की बैठक में तटबंधो की सुरक्षा पर दिया जोर
दलसिंहसराय.अनुमंडल सभागार में शनिवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनु.जनजाति (अत्याचार निवारण) अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक तथा संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.जिसमें एसडीओ द्वारा सभी सदस्यों से महादलित टोले में हर घर नल का जल,वासिगत पर्चा,क्रय निति के तहत भूमि उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा करते हुए अन्य विन्दुओं पर सुझाव प्राप्त किया.
वही छूटे हुए लोंगो को योजनाओं का लाभ देने की बात कही.साथ ही बाढ़ पूर्व तैयारी की बैठक में अनुमंडल क्षेत्र में आने वाले बाढ़ तटबंधो की सुरक्षा, नाव/नाविक की व्यवस्था, सूखा भोजन,शुद्ध पेयजल / लाईफ जैकेट , गोताखोरे की व्यवस्था, सामुदायिक रसोई केन्द्र,ऊंचे स्थलों पर शरण की व्यवस्था,
बचाव राहत दल का गठन करने सहित अन्य विन्दुओं’ की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया.बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा,बीडीओ मनीष कुमार,सीओ नेहा कुमारी,थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एंव जनप्रतिनिधि मौजूद थे.