सेवानिवृत आर्मी के जवान के बेटे प्रभात रंजन बने लेफ्टिनेंट, मिली बधाई
चकिया| नगर परिषद क्षेत्र के चकिया गांव वार्ड- 15 के रहने वाले सेवानिवृत आर्मी के जवान के बेटे प्रभात रंजन भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आईएमए देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में प्रभात रंजन के पिता राजेश कुमार, माता पम्मी देवी ने पास आउट होने के बाद लेफ्टिनेंट बने बेटे को आशीर्वाद दिया वह बेटे के कंधे पर स्टार लगाए। साथ में भाई ई. रोहित भी मौजूद था। बता दे की प्रभात रंजन इंटर तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल गुड़गांव से किया है, उसके उपरांत पहले प्रयास से एनडीए में चयन हुआ।
उन्होंने बताया की बचपन से ही देश सेवा के लिए मेरा सपना था जो पूरा हुआ। उनके लेफ्टिनेंट बनने पर दादा जोधन प्रसाद चौरसिया, नाना मनोज कुमार चौरसिया, चाचा उमेश चौरसिया, रामजीत चौरसिया तथा अशोक कुमार गुप्ता, मनजीत कुमार, मनीष कुमार व अन्य ने बधाई दी है।