Saturday, October 12, 2024
CareerDalsinghsaraiSamastipur

नीट परीक्षा में दलसिंहसराय के प्रभात ने 705 अंक लाकर किया नाम रौशन,मिठाई खिला दिया बधाई 

दलसिंहसराय,एनटीए की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा की तैयारी के लिए अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार छात्र पटना और कोटा जाते.इसके बाबजूद भी सब को सफलता नहीं मिलती.लेकिन दलसिंहसराय के भीआईपी कालोनी में किराए के एक कमरे में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा प्रभात कुमार न तो पटना गए नहीं कोटा वह यही सेल्फ स्टडी से नीट परीक्षा पास कर दिखाया है.

 

 

प्रभात मूल रूप से विभूतिपुर प्रखंड के बेलसंडीह तारा गांव के संजू कुमारी और विनय कुमार सिंह के पुत्र प्रभात कुमार वर्ग नवी कक्षा की पढ़ाई को लेकर दलसिंहसराय में एक कमरा लेकर सेंट स्टीफेंस स्कूल से पढ़ाई शुरू किया.इस दौरान वह अपने होम ट्यूटर ( ट्यूशन शिक्षक ) सौरभ कुमार से पढ़ाई करता था.जिसके बाद वह लगातार दसवीं की परीक्षा में 500 अंक में 470 अंक तथा इंटर की परिक्षा में 462 अंक लाकर माता पिता को गौरवान्वित किया था .वही नीट की परीक्षा में 705 अंक लाकर परचम लहराया है!

 

 

प्रभात कुमार के पिता विनय कुमार सिंह गांव में कृषि बीच और कीटनाशक दावा का दुकान चलते है. वही मां दरभंगा के मेडिकल कालेज में स्वास्थ कर्मी है.प्रभात घर पर ही ट्यूशन और मार्गदर्शन लेकर सेल्‍फ स्‍टडी कर नीट परीक्षा पास कर अपने माता पिता के साथ जिले का नाम रौशन किया है.प्रभात ने बताया कि ये मेरा पहला ही प्रयास है.12 वीं की परीक्षा का बाद एक वर्ष मैने ड्रॉप किया.इस एक वर्ष में मैने नीट के सेलेब्स को खंगाला.सौरभ सर के साथ मार्गदर्शन लेकर मैंने सेल्‍फ स्‍टडी से नीट परीक्षा की तैयारी कि थी!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!