Saturday, December 28, 2024
Samastipur

“पुलिस ने समस्तीपुर स्टेशन पर से किया लावारिस शराब बरामद

समस्तीपुर.सीआईबी आरपीएफ समस्तीपुर और आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर के संयुक्त प्रयास से लावारिस शराब बरामद किया गया। समस्तीपुर स्टेशन पर गुप्त निगरानी के क्रम में पार्सल ऑफिस के पास पूल के सीढी पर रखे लावारिस अवस्था में रखे हुए बैग में 10 अदद रॉयल स्टेक शराब बरामद किया गया।

 

 

इसका मूल्य करीब 6500 बताया गया है।इसे जब्त कर एक्साइज विभाग समस्तीपुर को सौंप दिया गया है। इस अभियान में रामनाथ सब इंस्पेक्टर सीआइबी और एएसआई लक्ष्मण सिंह, दीपक राज आदि शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!