“नीट में परसा की तनु को 696 अंक लाया,परीक्षा में 2500 रैंक लाकर नाम रौशन किया
पटना.नीट की परीक्षा में ढाका के परसा निवासी तनु ने नीट जेनरल की परीक्षा में 696 अंक हासिल कर इस परीक्षा में 2500 रैंक लाकर अपने सहित अपने परिजनों का नाम रौशन किया है। तनु के पिता प्रभु प्रसाद सीआईएसएफ में इंसपेक्टर हैं तो उनकी माता अनीता देवी गृहिणी हैं। तनु के चाचा डॉ. एलबी प्रसाद इस परिक्षेत्र के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। तनु बोकारो में रहकर वहीं से अपनी पढ़ाई की है। वहीं ढाका निवासी छात्र शंकुल राज ने 666 अंक लाकर अपने और अपने परिवार का नाम रौशन किया है। उसे इस परीक्षा में 7000 वां रैंक प्राप्त हुआ है। उसने यह उपलब्धि हासिल कर अपना और अपने परिवार का नाम रौशन किया है।
शंकुल के पिता भाग्यनारायण राय मध्य विद्यालय ढाका बालक के प्रधानाध्यापक हैं तो उनकी माता गीता यादव गृहिणी हैं। शंकुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ढाका के संत जेवियर स्कूल से, दसवीं की परीक्षा डीपीएस विद्यालय मोतिहारी से तो 12वीं की परीक्षा बाबा मस्तराम इन्टर महाविद्यालय ढाका से प्राप्त की है। उसके बाद वह कोटा के एलएन संस्थान से कोचिंग कर अपने घर पर ही रहकर इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों के ही इस सफलता पर उनके माता पिता सहित अन्य शुभचिंतकों ने भी दोनों छात्र छात्राओं को विशेष शुभकामनाएं दी है।