Saturday, December 28, 2024
Patna

बंद कमरे में दूसरी महिला संग रंगरेलिया मना रहा था दरोगा पति,पत्नी पहुंची, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

बिहार :यह घटना बिहार के भागलपुर की है , जहां एक महिला ने अपने पति को किसी और महिला के साथ पकड़ लिया.

भागलपुर में एक दरोगा जी को पत्नी और बच्चे के रहते दूसरी महिला के साथ संबंध रखना भारी पड़ गया. पत्नी को शक हुआ तो वह सीधा उसके किराए के मकान पर पहुंच गयी और छापा मार दिया. फिर क्या था, महिला ने मकान के नीचे खूब बवाल काटा. मौके पर पहुंचे दरोगा के साथियों को पत्नी लगातार कहती नजर आई की मेरा घर उजड़ने से बचा लीजिए सर.

 

घंटों गिड़गिड़ाती रही महिला

अररिया की रहने वाली एक शिक्षिका भागलपुर के नाथनगर थाने के पीछे केबी लाल रोड में नाथनगर पुलिस के सामने हाथ जोड़ कर घंटों गिड़गड़ाती नजर आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को किसी तरह समझाया और थाने ले गई. नाथनगर थाने के दरोगा धर्मेंद्र कुमार की पत्नी को उसके अवैध संबंधों की जानकारी हो गई. रोती बिलखती पीड़ित शिक्षिका ने मकान के बाहर आकर खूब बवाल किया और दरोगा के साथियों से न्याय की गुहार लगाई.

महिला ने पुलिस से लगाई गुहार

पीड़िता ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नाथनगर में किराए के मकान पर दूसरी महिला के साथ संबंध बनाकर रहता है. जब पत्नी अपने पति से मिलने आई तो उसे दूसरी महिला के साथ देखा. इसके बाद तो मानो पत्नी ने अपना आपा ही खो दिया और मकान के बाहर जमकर हंगामा करने लगी, यह देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सभी को महिला चीख-चीखकर बता रही थी कि मेरे पति ने मुझे धोखा दिया है वह दूसरी महिला के साथ यहां रहता है. पुलिस से गुहार लगाते हुए शिक्षिका ने कहा कि उस महिला को उसके परिजन को सौंप दिया जाए और उसका घर उजड़ने से बचा लिया जाए.

महिला और दरोगा का हुआ था प्रेम विवाह

पीड़िता शिक्षिका ने बताया कि साल 2003 में दरोगा धर्मेंद्र सरकारी विद्यालय में शिक्षक था और इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली और पारिवारिक जीवन खुशी-खुशी चल रहा था. लेकिन पिछले तीन-चार साल से दरोगा का दूसरी महिला के साथ संबंध बन गया जिसके बाद से दोनों के बीच लड़ाई होती थी और आज तो महिला ने उसे दूसरी महिला के साथ पकड़ भी लिया. महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है की उसका घर उजड़ने से बचा लिया जाए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!