Saturday, January 4, 2025
Patna

लड़की की नग्न तस्वीर फेसबुक स्टोरी में डाली,मारपीट, पीड़िता बोली-मेरे साथ छेड़खानी करते थे

मोतिहारी.रक्सौल में एक युवक ने लड़की का नहाते वक्त अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। तस्वीरें वायरल हुईं तो परिवारवालों को सूचना मिल गई। पता चला कि उसी गांव के एक युवक कन्हैया कुमार ने लड़की की नग्न अवस्था में फोटो फेसबुक स्टोरी में डाली थी।

लड़की के परिजन आरोपी लड़के के घर गए और पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने उसके परिजनों से मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से दो महिला और दो पुरुष को मारकर घायल कर दिया। घायलों में उसके दादा, पिता, माता और चाची शामिल हैं। उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद मारपीट करते लोग।
पीड़ित लड़की ने बताया कि गांव के इसी घर के दो लड़के कन्हैया और भूषण मुझे बार-बार कोचिंग जाने वक्त छेड़ते थे। मुझे हमेशा परेशान करते थे। विवाद और झगड़ा न हो इसके लिए मैं अपने घर पर किसी से नहीं कहती थी। अब मेरे नहाते वक्त की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।

घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को तलाश रही है। थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!