Thursday, January 23, 2025
Samastipur

नित्यानंद राय के तीसरी बार जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं ने खुशियाँ मनाया

दलसिंहसराय :उजियारपुर लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी नित्यानंद राय के तीसरी बार जीत दर्ज करने पर कार्यकर्ताओं ने खुशियाँ मनाया।

 

दलसिंहसराय के विभिन्न चौक चौराहे पर जाकर बरे हर्ष उल्लास के साथ धूम धाम से बम फटाके फोड़ते हुए और मिठाई बांटते हुए खुशी जाहिर किया..मौके पर पुरषोंतम भारद्वाज,, दयालू पटेल,,अभिनव आनंद,,प्रवीन यादव,,प्रकाश गिरी,,राजन सिंह,,कुंदन यादव,,कन्हैया कुमार,,धर्मेंद्र दास,,विश्वजीत शर्मा इत्यादि ने नित्यानंद राय को जिताने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!