Friday, January 10, 2025
Samastipur

“भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पैराशूटिंग प्रतियोगिता में सरायरंजन के संजीव ने जीता दो गोल्ड मेडल, बधाई

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के हरसिंगपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी गणेशानंद गिरि के पुत्र संजीव कुमार गिरि ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पैराशूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीतकर अपने प्रखंड एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश शूंटिंग एकेडमी भोपाल में 22 वीं सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 1 जून से जारी है,जो आगामी 19 जून को संपन्न होगा। इस चैंपियनशिप की दो प्रतियोगिता 10 मीटर एयर पिस्टल एवं 50 मीटर फायर पिस्टल में संजीव को दो गोल्ड मेडल मिला है।

इस युवा पैराशूटर में विगत अप्रैल माह में साउथ कोरिया के चांगवों शहर में आयोजित इंटरनेशनल पैराशूटिंग प्रतियोगिता में भी दो गोल्ड जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया था। उसका अगला लक्ष्य एशियाड एवं कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाना है,जिसके लिए वह अथक परिश्रम कर रहा है। फिलहाल वह 10 वर्षों से चेन्नई में रह रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!