Thursday, January 23, 2025
Patna

MR की बेटी ने नीट परीक्षा में 6020 रैंक हासिल कर पाई सफलता, दिया बधाई

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अपहर पंचायत स्थित खरिदहाँ गांव निवासी अपूर्वा कुमारी ने 2024 की नीट परीक्षा पास कर परिजनों सहित गांव का नाम रौशन की है। अपूर्वा दिनेश कुमार गुड्डू mr (दवा प्रतिनिधि) और जयंती सिंह (गृहणी) की सुपुत्री है। जिन्होंने नीट के प्रतियोगी परीक्षा में सफ़लता प्राप्त की हैं, इन्हें 686 अंक प्राप्त हुआ है और रैंक 6020 हैं।

 

इन्होंने बताया कि इनकी शुरुआती पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है। तत्पश्चात नौवीं ,दसवी, ग्यारहवी,बारहवी सीएचजीएस वनारसी से हुई है।इसके बाद वह नीट की तैयारी में जुट गई।इनकी सफलता से परिवार सहित पूरे गाँव बाजार में खुशी की लहर है।अपूर्वा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता के साथ परिवारजनों को दिया है ।

अपूर्वा ने अपनी इस सफ़लता के बाद कहा कि वह एक बेहतर डॉक्टर बनकर अपने आसपास के लोगों की सेवा करना चाहती हैं।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!