मेट्रो:पटना विवि और गांधी मैदान के बीच बनने लगी 2.3 किमी लंबी सुरंग
पटना.अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच सुरंग निर्माण का कार्य चल रहा है। इस बीच, मंगलवार को पटना विवि से गांधी मैदान के बीच 2.3 किमी लंबी सुरंग की खुदाई शुरू हो गई। मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक अत्याधुनिक कंप्यूटरीकृत नेविगेशन प्रणाली से लैस टीबीएम-1 प्रतिदिन औसतन 10 मीटर खुदाई करेगी। इन दोनों सुरंग का निर्माण पूरा होने के बाद मोइनुल हक स्टेडियम से राजेंद्रनगर और आकाशवाणी से पटना जंक्शन के बीच सुरंग बनेगी।
इसके साथ ही 7.92 किमी लंबी अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा होगा। कॉरिडोर टू में मेट्रो की कुल लंबाई 14.55 किमी है। इसमें 6.63 किमी एलिवेटेड और 7.92 किमी अंडरग्राउंड है। इसमें अबतक मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि के बीच 1.5 किमी अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वहीं, मलाही पकड़ी से मेट्रो डिपो के बीच 6.63 किमी एलिवेटेड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।