Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

री-कंडक्टरिंग कार्य को लेकर केवटा,गढ़सिसई सहित इन पंचायतो में दो दिनों तक बिजली विभाग का शटडाउन

दलसिंहसराय-समस्तीपुर लाइन के री-कंडक्टरिंग कार्य को लेकर क्षेत्र के कुछ पंचायतो में बिजली का शटडाउन किया जायेगा.इसकी जानकारी कनीय विद्युत अभियंता,पगरा द्वारा दी गई.उन्होंने बताया कि री-कंडक्टरिंग कार्य को लेकर 22 जून शनिवार एंव रविवार दो दिनों तक सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक कार्य सम्पादन करने तक

 

 

विद्यापतिनगर से प्रभावित क्षेत्र केवटा,नगरगामा, गढ़सिसई, आलमपुर, मधेपुर, मिर्जापुर,दमदमा एंव मोहद्दीननगर से प्रभावित क्षेत्र सिमरी, मनियारपुर, बनघारा,घटहो, काँचा,बंगराहा में बिजली का शटडाउन किया जायेगे.संबंधित उपभोगताओ से अनुरोध है कि दैनिक कार्य निर्धारित समय से पूर्व कर ले एवम आवश्यक कार्य हेतु जल संचय कर लें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!