Thursday, January 9, 2025
Patna

दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में भूमि अधिग्रहण शुरू होगा, पटना से दिल्ली जाने में 3 घंटे का समय लगेगा

अहमदाबाद -मुंबई रूट के बाद दिल्ली-हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर यह ट्रेन बक्सर, पटना और गया होकर गुजरेगी।

350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन से पटना से दिल्ली जाने में 17 घंटे की जगह 3 घंटे लगेंगे। बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में एलिवेटेड ट्रैक निर्माण का रूट तय हो गया है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण शुरू होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की टीम अगस्त में पटना पहुंचने वाली है। पटना के फुलवारी या बिहटा में से किसी एक जगह स्टेशन निर्माण की जगह फाइनल होगी।

बिहार के 3 जिलों में एक- एक स्टेशन का होगा निर्माण— बुलेट ट्रेन का ठहराव बिहार के बक्सर, पटना व गया जिलों में होगा। यहां एक-एक स्टेशन का निर्माण होगा। दिल्ली से वाराणसी, बक्सर के रास्ते पटना, गया होते हुए हावड़ा तक ट्रेन जाएगी। बुलेट ट्रेन की रेललाइन पूरी तरह एलिवेटेड होगी। ऊंचाई करीब एक-दो मंजिल इमारत के बराबर होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!