Sunday, October 6, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को लागू करने को लेकर दलसिंहसराय के अधिवक्ताओ ने किया यह काम..

दलसिंहसराय!अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के द्वारा एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को लेकर अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा एंव प्रोडक्शन एक्ट लागू करने के लिए अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय से होते हुए अंचल कार्यालय तक पैदल मार्च किया.वही न्यायालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया.जिसमें पूर्ण रूपेण अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए बल दिया गया और सरकार से मांग की गई.

वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह अन्य कई राज्यों में सुरक्षा कानून लागू है. उसी तरह से बिहार में भी अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो.क्योंकि आए दिन रोज अधिवक्ताओं के साथ मारपीट एवं उनकी हत्या की जा रही है.उनके परिवार को देखने वाला एवं मदद करने वाला भी कोई नहीं होता है.अधिवक्ता दूसरे के लिए लड़ते हैं उनके अधिकारों की सुरक्षा करते हैं परंतु उनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है.इसलिए जल्द से जल्द बिहार में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो.

सभा में महासचिव प्रभात कुमार चौधरी पूर्व अध्यक्ष श्री जगन्नाथ झा नवल किशोर सिंह शिव शंकर वर्मा संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार नायक रामप्रीत दास संघ के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा नवीन कुमार सिंह राम सकल महतो सहायक सचिव अनुज कुमार बिट्टू सदस्य शांति कुमारी उमेश राय मनोज साह मोहम्मद समीर अंसारी के अलावा श्री जयकांत प्रसाद सिंह संजीत सिंह रंभा सिंह प्रदीप राय दिनेश कुमार संतोष सिंह अंकेक्षक संत कुमार राय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार उदय केतु चौधरी रंभा सिंह अभय झा सुरेश प्रसाद राजीव रंजन सिंन्हा राजकुमार महतो महेश महतो भूषण कुमार सतीश कुमार विवेक कुमार मधुकांत चौधरी समरजीत कुमार शोभा कांत राय नरेश ठाकुर उमेश ठाकुर शिवचंद्र प्रसाद सिंह धनेश्वर दास सुरेंद्र राय प्रवीण कुमार प्रियदर्शी श्री राजपूत चंदेश्वर प्रसाद राय उग्र नारायण कमल अजय चौरसिया विजय कुमार शर्मा सुमन कुमार चौधरी दीपक चौधरी आकाश कुमार सुनील सिंह सुनील चौधरी अर्जुन कुमार सहित सभी अधिवक्ताओ ने अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटना पर चिंता जताई और एक सुर में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!