Thursday, January 23, 2025
Patna

साली को घरवाली बनाना चाहता था जीजा, इनकार करने पर कर दिया हाल खराब, पुलिस तक पहुंची बात

शादी से इनकार करने पर कृषि विज्ञान से स्नातक कर रही छात्रा की लॉज में गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके जीजा व सहयोगियों पर ही लगाया गया है। देवरिया थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव की छात्रा सुप्रिया कुमारी वैशाली जिले के भगवानपुर में लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।

लालगंज-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोपाल मंडल और भगवानपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शमीम अख्तर ने बुधवार को पुलिस बल के साथ देवरिया थाने के रामचंद्रपुर गांव पहुंचकर मृत छात्रा के स्वजन का फर्द बयान रिकॉर्ड किया।

 

 

लॉज में पहुंचकर शादी का दबाव बनाने लगा जीजा
छात्रा की मां ने कहा कि उसकी पुत्री सुप्रिया कुमारी वैशाली जिले के डॉ. सीवी रमण विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक कर रही थी। वह चौथे सेमेस्टर की छात्रा थी। भगवानपुर चौक स्थित एक लॉज में विगत दो वर्षों से रहकर पढ़ाई करती थी।

इसी बीच, मंगलवार को उनका दामाद कांटी थाना क्षेत्र के विशनुदत्तपुर गांव निवासी सुनील कुमार लॉज में पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। इससे इनकार करने पर उसकी हत्या गला घोंट कर दी।

छात्रा की मां ने कहा है कि पूर्व से उनकी पुत्री पर उसके दामाद की गलत निगाह थी। ब्लैकमेल कर पूर्व में भी वह शादी करने का दबाव बना रहा था। शादी नहीं करने पर हत्या कर देने की धमकी दे रहा था। वह अपनी पत्नी को भी जान से मार देने की धमकी देता था।

एसडीपीओ लालगंज-2 ने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेगी और आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। छात्रा की हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना प्रतीत हो रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!