Monday, January 6, 2025
BegusaraiSamastipur

“बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के एसी कोच से निकला धुआं, मची अफरातफरी

बेगूसराय.गर्मी के समय में यात्री सुविधाओं के सभी दावे रेलवे के फेल हो गए हैं। रोज विभिन्न ट्रेनों के एसी में गड़बड़ी सामने आ रही है। आज भी बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ी बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी से अचानक तेज धुंआ निकलने लगा।

सूचना मिलते ही पहुंचे कोच एटेंडेंट और तकनीशियन ने काफी कोशिश के बाद स्थिति पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शाम में 6:50 बजे खुलने वाली ट्रेन नंबर-11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस दोपहर में करीब तीन बजे वॉशिंलाइन से साफ होकर बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर आई थी।

ट्रेन निर्धारित समय पर रवाना

इसी दौरान अचानक एसी बोगी B-2 के नीचे बैट्री चार्जिंग सिस्टम बाॅक्स से तेज धुंआ निकलने लगा। धुंआ इतना तेज था कि स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेल तकनीशियन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से धुंआ निकला था। हालात पर काबू पा लिया गया। उसके बाद ट्रेन निर्धारित समय पर रवाना कर दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!