Monday, January 6, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर एएसपी के निर्देश पर नए सिरे से मामले की जांच में जुटी पुलिस, करवाई नहीं होने से नाराज लोगो ने दिया धरना

समस्तीपुर.वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर पंचायत के बलाही गांव से इलमासनगर जाने वाली मुख्य सड़क स्थित रामजी पोखर के समीप मक्के के खेत से बीते 16 अप्रैल को एक अज्ञात किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया था। बाद में शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के स्व. मिथिलेश राम के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई थी। बता दें कि गोलू 13 अप्रैल को कपड़ा लाने के लिए घर से एक हजार रुपए लेकर निकला था। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था। जिसके बाद उसकी मां आशा देवी के आवेदन पर उसके लापता होने पर सनहा दर्ज किया गया था।

घटना के दो महीने से अधिक बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने व अब तक मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल पाने से क्षुब्ध परिजन व मोहल्ला वासी एसपी विनय तिवारी से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराने को लेकर रविवार की सुबह एसपी आवास के पास बैठे हुए थे। आवास के पास बैठे हुए लोगों की एसपी विनय तिवारी से तो मुलाकात नहीं पायी, हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय ने मृतक की मां व पीड़ित परिजनों से बात की और उनकी मांगों को सुना। उन्होंने अविलंब कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए तुरंत संबंधित थाने के थानाध्यक्ष को बुलाकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

किशोर का शव जब पुलिस ने वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत से बरामद किया था तब शव के गले पर कटे का व गंभीर चोट का निशान और तेजाब से चेहरा जला हुआ पाया था। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या व हत्या के उपरांत सबूत मिटाने का केस दर्ज किया था। शव से काफी दुर्गंध आ रही थी, जिसके आधार पर आशंका व्यक्त की गई थी कि शव बरामदगी से दो-तीन दिन पूर्व कहीं अन्यत्र हत्या कर शव की पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को तेजाब से जलाकर फेंक दिया गया है। वहीं इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज मृतक किशोर की मां आशा देवी ने हत्या के लिए अपने कुछ पाटीदारों पर ही आरोप लगाया है। मामला डेढ़ कट्ठा जमीन के विवाद का बताया जा रहा है। किशोर घर से रुपए लेकर भोला टॉकीज गुमटी के पास स्थित एक मॉल में कपड़ा खरीदने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद से किशोर लापता हो गया था। एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नए सिरे से जांच हो रही है।

^किशोर के लापता होने पर उसकी मां के आवेदन के आधार पर नगर थाना में सनहा दर्ज किया गया था। किशोर का शव वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरामद हुआ था, बाद में उसकी पहचान हुई थी और मामला वारिसनगर थाना में दर्ज हुआ था। वरीय पदाधिकारी द्वारा मिले निर्देश पर दर्ज सनहा के आधार पर नए सिरे से मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। – आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना, समस्तीपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!