Friday, January 24, 2025
Patna

“क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में धर्मपुर बांदे को 43 रनों से दशहरा की टीम ने हरा कप अपने नाम किया

गया.मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के दशहरा मैदान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दशहरा ने धर्मपुर बांदे को 43 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दशहरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए धर्मपुर बांदे की टीम 14 ओवर में सभी विकेट होकर 154 रन ही बना सकी।

अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अभिषेक कुमार एवं फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच अमरजीत कुमार को नवाजा गया। उद्घोषक की भूमिका चंदन कुमार एवं चितरंजन कुमार जबकि निर्णायक विपिन कुमार एवं राजीव कुमार ने निभाया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार, जिला पार्षद अनुज कुमार, पंसस उमाशंकर राय, शत्रुध्न राम, राकेश राम, पंकज राम, धर्मेंद्र राम, रजनीकांत, सुभाष कुमार, अमरजीत कुमार, ओमप्रकाश, गुड्डू कुमार, दिलीप राम आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!