“चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर रही महिला को आरपीएफ जवान ने बचाया, रेलवे करेगी सम्मानित
गया जंक्शन पर सुबह आरपीएफ जवान की तत्परता से ट्रेन में चढ़ने के दौरान नीचे गिर रही महिला को बचाया गया। प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस घटना को देखकर ऑन ड्यूटी एसएम द्वारा गार्ड से संपर्क कर ट्रेन को धीरे कराया गया। इसके बाद महिला को ट्रेन में सुरक्षित चढ़ाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ गया के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह पोस्ट के अधिकारी व स्टाफ अप व डाउन में आने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास कराने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे थे।
इसी बीच प्लेटफार्म संख्या एक पर 04:51 बजे गाड़ी संख्या 13009 अप दून एक्सप्रेस आयी। अपने निर्धारित ठहराव के बाद समय करीब 05:00 ट्रेन खुली, तो एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी। इस क्रम मे वह असंतुलित हो गई, जिस कारण महिला दरवाजा से लगे हैंडल पकड़े नीचे घिसटने लगी। तभी दिल्ली एंड में ट्रेन पास करा रहे प्रधान आरक्षी रमेश चंद राम व उप निरीक्षक अजय तिगा की नजर महिला पर पड़ी और दोनों की सूझबूझ एवं सतर्कता से महिला यात्री को गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच गैप में नीचे गिरने से बचाया गया।वही इसे लेकर रेलवे सम्मानित करेगी.