Sunday, December 29, 2024
Patna

“एग्जिट पोल:पटना में कार्यकर्ताओं ने रिजल्ट से पहले लड्डू बनाने का दिया का ऑर्डर,कहा- बिहार की सभी 40 सीट जीतेंग

एक्जिट पोल के अनुसार देश में फिर से तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी के कार्यकर्ता इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। पटना में रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कदमकुआं स्थित मिठाई दुकान में एक क्विंटल लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया है।

जोधपुर लड्डू का ऑर्डर

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह उर्फ कल्लू ने कहा कि एनडीए के पक्ष में जो एक्जिट पोल आया है। उसी के आधार पर 4 जून के लिए जोधपुर लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया है। उस दिन सभी व्यस्त रहेंगे। समय नहीं मिलेगा, इसलिए आज ही हमलोगों ने ऑर्डर दे दिया है। बिहार में एनडीए 40 सीट जीतने जा रही है। विपक्ष का खाता नहीं खुलेगा।

1 क्विंटल लड्डू की कीमत 62 हजार रुपए

वहीं, मिठाई दुकान के हेड कैशियर अंकित कुमार ने कहा कि 1 क्विंटल जोधपुर लड्डू बनाने का ऑर्डर मिला है। जिसकी कीमत 62000 रुपए है। प्रति किलो 620 रुपए पड़ रहा है। लड्डू शुद्ध देसी घी में तैयार किया जाएगा। डिलीवरी 4 जून की सुबह 10 बजे देना है।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!