Thursday, October 3, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

“समस्तीपुर में हल्की बारिश के बाद भी दिन व रात के तापमान में आठ डिग्री का अंतर, उमस भरी गर्मी से बेचैन रहे लोग

समस्तीपुर.जिले में गर्मी से राहत को लेकर मौसम विभाग के द्वारा जारी सारे पूर्वानुमान गलत साबित हुए हैं। मौसम विभाग के द्वारा जहां मानसून पूर्व बारिश की संभावना लगातार व्यक्त की जा रही थी, लेकिन इस दौरान छिटपुट बूंदाबांदी से मात्र 0.6 एमएम ही बारिश हुई। वहीं 21 जून के बाद तापमान में गिरावट की संभावना दर्ज की गई थी।

हालांकि 24 जून को अधिकतम तापमान अपने पिछले 10 दिनों में सबसे अधिक रहा। सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस की अप्रत्याशित बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 87 फीसदी व दोपहर में 53 फीसदी रहा। वहीं इस दौरान 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चली। मानसून की बारिश नहीं होने व तापमान में बढ़ोतरी के साथ दिन तो दिन रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। वही दलसिंहसराय सहित कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद धुप निकला जिस कारण गर्मी ओर बढ़ गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!