Friday, December 27, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

केवटा में यात्री का अटैची लेकर फरार हुआ अल्टो चालक,46 हजार रुपया सहित कई सामान..

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के केवटा में एक यात्री का अल्टो चालक द्वारा सामान लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढ़ोना चाँदपुर निवासी रघुनाथ पासवान ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह रविवार को कलकत्ता सीतामढ़ी एक्सप्रेस से दलसिंहसराय स्टेशन पर उतरे थे.वहाँ से गाड़ी से एनएच 28 सरदारगंज गए.जंहा से घर जाने के लिए एक सफ़ेद रंग का अल्टो जिसका अंतिम चार अंक 1278 था.
उस पर पहले से दो तीन लोग बैठे थे.उसी पर सवार होकर घर जाने लगे इसी दौरान केवटा अम्बेडकर मध्य विद्यालय के पास एक सवारी बोला थोड़ा निचे उतरिय ऑफिस में कुछ काम है,सामान लेना है.एक यात्री निचे उतरा और वह अपना बेग ले गया.थोड़ी देर बाद वह आया और बेग ओल्टो में रखा. जिसके बाद ओल्टो तेजी गति से विद्यापति कि और फरार हो गया.जिसमें मेरा अटेची भी थे.
उस अटेची में मेरा 46 हजार रुपया, कुछ कपड़ा,स्कूल का स्टिफिकेट सहित कई समान थे. जिसे लेकर ओल्टो चालक भाग गया.वही आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!