Wednesday, February 26, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

डॉ. मुकेश कुमार झा ने आर. बी.कालेज दलसिंहसराय में सहायक प्राचार्य के पद पर किया योगदान

आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के हिंदी विभाग में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित डॉ. मुकेश कुमार झा ने योगदान किया.महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा ने महाविद्यालय में उन्हें योगदान कराया. प्रो.झा एवं अन्य प्राध्यापकों ने पाग एवं फूल माला के साथ उनका स्वागत किया. संबोधित करते हुए प्रो. झा ने कहा कि डॉ. मुकेश के आने से हमारी संख्या बढ़ी है.

महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है.मुझे पूरा विश्वास है कि ये अपने ज्ञान के भंडार से छात्रों को लाभ पहुंचाएंगे.डॉ. मुकेश ने महाविद्यालय की हर तरह की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने का आश्वासन दिया. प्राध्यापक डॉ. सोहित राम,डॉ. सुनील कुमार सिंह,उदय शंकर विद्यार्थी,संजय कुमार सुमन,अभय कुमार सिंह,डॉ. राजकिशोर , अनूप कुमार, सपना कुमारी,मलय कुमार, प्रभात रंजन, वीरेंद्र कुमार, अंकित मिश्रा आदि ने डॉ. मुकेश का स्वागत करते हुए बधाई दी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!