Friday, January 24, 2025
Patna

दुबई सिटी थीम पर होगा डिजनीलैंड कार्निवल मेला:पटना में 28 जून को होगा शुभारंभ,वाटर बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे

पटना के गांधी मैदान में आगामी 28 जून को डिजनीलैंड कार्निवल मेले का शुभारंभ होगा। इस बार डिजनीलैंड मेला पटनावासियों के लिए कई मायनों में खास है। बच्चों के लिए विशेष प्रकार की झूलों की व्यवस्था रहेगी। वाटर बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे।

दुबई सिटी थीम पर मेला का आयोजन होगा। जलपरी फिश टनल विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। बुर्ज खलीफा के साथ सेल्फी प्वाइंट का भी भरपूर आनंद ले सकेंगे।

विदेशी झूलों में सुनामी तरंग, रोलिंग टावर, रेंजर, ब्रेक डांस, रोलर कोस्टर, टावर झूला के साथ-साथ रशियन झूला का भी आनंद ले सकते हैं। जो बिहार में पहली बार आया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!