Monday, March 17, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:कौनेला में वाहन की ठोकर से 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत,विरोध में सड़क जाम

दलसिंहसराय विसनपुर पथ में कोनैला स्कूल के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो की ठोकर से गांव की ही एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबतक लोग पहुंचे तबतक चालक वाहन समेत फरार हो गया। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

मृतका की पहचान कोनैला के ही अनिल शर्मा की पुत्री मधु कुमारी (12) के रूप में हुई है। आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम किए जाने के कारण उक्त पथ पर यातायात बाधित हो गई.चिलचिलाती धूप में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, बीडीओ मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस बल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। आकर्षित लोगों ने फरार इसके स्कार्पियो चालक को पकड़ने व मुआवजे की मांग किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!