Thursday, March 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बसढ़िया में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पेट्रोल पम्प कर्मी की दर्दनाक मौत

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 बसढ़िया बैगन चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जिसे अनुमंडल अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई.मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के परोरिया पंचायत के वार्ड 4 निवासी अरुण राय के पुत्र राहुल यादव (23) के रूप में हुई है.सुचना पर मृतक के चाचा रामाश्रय राय सहित कई ग्रामीण अस्पताल पहुँचे।

स्वजनों ने बताया की राहुल शहर के नवादा स्थित एक पेट्रोल पम्प पर काम करता था.आज काम कर के बाईक से घर लौट रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.वही थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुँच कर घटना की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए.
स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

चाचा ने बताया की उसका भतीजा पांच बहन पर एक भाई था.तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी.जिससे एक साल भर का लड़का भी है. घर कमाने वाला एकलौता बारिस था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.आवेदन मिलने पर आगे कि करवाई कि जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!