Sunday, January 26, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:डांसर के साथ झूमते हाथो मे हथियार लहराते युवक का विडिओ वायरल

दलसिंहसराय,एक युवक का अवैध हथियार के साथ डांसर के संग डांस करने व हथियार लहराने का विडिओ व फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.विडिओ मे खुलेआम युवक द्वारा हथियार का प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है.यह विडिओ दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक पंचायत में कार्यक्रम के दौरान डांस कार्यक्रम का बताया जा रहा है.जिसमें डांसर के साथ युवक हाथ में हथियार लिए दिख रहा है.

 

 

वही पर दर्जनों युवक उसके साथ डांस करते हुए नजर आरहे है.हलाकि प्रभात खबर वायरल विडिओ की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मिडिया पर लाइक फॉलो व दबंगईं दिखाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय अपना रहे है.जिससे कई लोग मुसीबत में भी पड़ जाते है.पुलिस के सख्ती के बाबजूद भी लोग हर्ष फायरिंग और हथियार के साथ विडिओ बनाने से बाज नहीं आ रहे है.अवैध हथियार के साथ वायरल विडिओ को लेकर दलसिंहसराय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

 

लोंगो का कहना है की अगर उस वक़्त गोली चल जाती तों इसका जिम्मेदार कौन होगा.ऐसे प्रदर्शन का समाज व जनप्रतिनिधि के द्वारा भी बहिस्कार किया जाना चाहिए.वायरल विडिओ मामले में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया की विडिओ का सत्यापन किया जा रहा है.सही पाए जाने पर जाँच के उपरांत करवाई किया जायेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!