दलसिंहसराय ब्रेकिंग :आईबी रोड में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
दलसिंहसराय शहर के आईबी रोड में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जिसे कुछ युवकों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जंहा डॉ. ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान शहर के वार्ड 3 मनोकामना मंदिर के पास निवासी सुनील कुमार के पुत्र हेमंत कुमार (20) के रूप में हुई है.मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को सुचना दी गई.अस्पताल पहुँचे परिजनों ने बताया की दो बाईक पर चार युवक कही जा रहे थे.परन्तु अन्य युवक का पता नहीं कहा है.कैसे मौत हुआ उन्हें नहीं पता है.
कुछ लोंगो ने बताया की आई रोड में पेड़ से बाईक टक्करा गया था जिसमें युवक की मौत हो गई.मृतक माँ बाप का एकलौता बेटा था.स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही सुचना पर पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ करते हुए आगे की करवाई में जुट गई.