Thursday, January 9, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय ब्रेकिंग :कृष्णा बेकरी में लगी भयंकर आग, तीन दमकल आग पर काबू पाने में जुटे, मची अफरातफरी

दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आरही है.शहर के माल गोदाम रोड स्थित कृष्णा बेकरी में रविवार कि सुबह भयंकर आग लग गई है.बैकरी कारखाने की दूसरी मंजिल से आग की लपटें निकलती देखकर लोगों में दहशत फैल गई.

 

 

सूचना पर पहुंची तीन दमकल वाहनों से आग पर काबू पाने में
जुट गई.बेकरी संचालक ने आग से लाखो का सामना जलने की बात कही है.

यहां पर केक बनाने का काम भी होता है। कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 6 बजे सॉर्ट सर्किट से आग लग गई.जिसके बाद निचे बैकरी दुकान एंव ऊपर में कारखाना में भी आग पकड़ लिया.बैकरी से आग की तेज लपटें निकलते देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. कारखाना के कर्मियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.फायर स्टेशन के एफएसओ ने बताया कि तीन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बाधित रही.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!