Thursday, October 17, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:मैथ ट्रिक संस्थान का पुरुस्कार वितरण समारोह सह वार्षिक उत्सव का आयोजन 

दलसिंहसराय शहर के मेन बाजार स्थित वर्णवाल धर्मशाला में गुरु अबेक्स मैथ ट्रिक संस्थान का पुरुस्कार वितरण समारोह सह वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता वर्णवाल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार लाल ने किया.कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती कि प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आए अतिथियों द्वारा किया गया.इस दौरान प्रांजलि शिखर, ऋषिका रंजन,आकर्षक शिखर, रौनक प्रकाश, आदया पंकज, अविशी वर्णवाल, शौर्या राज, कौशिक मोदी, अवनि बरनवाल, वेदिका केडिया सहित कई बच्चों को सम्मानित किया गया.वही बच्चों द्वारा डांस,चुटकुले,हँसी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

संस्थान की खुशबु रंजन ने बताया कि गुरु अबेकस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य बच्चों के मस्तिष्क कौशल को उन्नत करते हुए मस्तिष्क शक्ति को बढ़ाना है.
इससे बच्चे न केवल अंकगणित बल्कि सभी विषयों में उच्च शैक्षणिक प्रदर्शन करने के काबिल बनते हैं.यह अंकगणितीय गणनाओं को आसान बनाकर बच्चों के मन से गणित के डर को दूर करता है.अबेकस गणित में प्रयुक्त एक प्राचीन पद्धति है. इसका उपयोग गिनती, जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसे गणितीय कार्यों को करने के लिए किया जाता है.अबेकस शिक्षा विज़ुअलाइज़ेशन,एकाग्रता,श्रवण कौशल, स्मृति, गति , सटीकता, रचनात्मकता, आत्म विश्वास के कौशल में सुधार करती है.जिसके परिणामस्वरूप बच्चे के मस्तिष्क का विकास होता है.मौके पर मनीष वर्णवाल,कथक कला के शिक्षक लक्ष्मण कुमार, मोहनलाल बरनवाल,उमा बरनवाल,ममता देवी, मिनाक्षी देवी, मोनिका केडिया,पहलाद केडिया, रितेश रंजन सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!