Wednesday, January 22, 2025
Patna

“भव्या शर्मा ने NEET परीक्षा में 677 अंक प्राप्त कर किया नाम रौशन, दिया बधाई

सारण जिले के गड़खा निवासी भव्या शर्मा ने NEET 2024 की परीक्षा पास कर परिजनों सहित जिले का नाम रौशन किया है। उनकी सफलता से परिवार सहित पूरे गांव और गड़खा बाजार में खुशी की लहर है। सिरसा बली गांव निवासी डॉ त्रिलोकी शर्मा और डॉ मंजू कुमारी की पुत्री भव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। भव्या ने 720 में 677 अंक प्राप्त किया है। उन्हें आल इंडिया रैंक में 10182 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

भव्या ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2020 में पास की थी। इसके बाद वर्ष 2022 में सीएचएस वाराणसी से प्लस टू की परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह नीट की तैयारी में जुट गई। अपनी सफलता को लेकर भव्या का कहना है कि इसमें उनकी मेहनत के साथ उनके माता-पिता का आशीर्वाद रहा है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!